( श्रवण कुमार, M. Tech IIT Mumbai )
IIT बॉम्बे से BTech Student ने रेलवे ग्रुप डी नौकरी ज्वॉइन की
कुमार श्रवण को 2010 में आईआईटी जेईई में सफलता मिली थी. उनकी कटेगरी रैंक (सीएमएल) 1,570 थी. श्रवण ने आईआईटी मुंबई में इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री कोर्स में दाखिला लिया था.साल 2015 में उन्होंने एक साथ बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की. उनकी ब्रांच मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस थी. बता दें कि उन्होंने दसवीं और बारहवीं में भी अच्छा प्रदर्शन किया था
अब इसे सरकारी नौकरी के प्रति क्रेज ही कहा जाएगा कि आईआईटी मुंबई ( IIT Bomaby) से बीटेक (B.Tech) करने के बाद रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी ज्वाइन की है. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार IIT Bomaby से बीटेक करने के बाद पटना के निवासी कुमार श्रवण ने रेलवे की ग्रुप डी में नौकरी ज्वान की है. कुमार श्रवण के अनुसार कोई नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती, बस जीवन में जो अवसर मिले उसे छोड़ना नहीं चाहिए. श्रवण की पोस्टिंग 30 जुलाई को धनबाद रेल मंडल में की गई हैं.
श्रवण ने बातचीत में बताया कि सरकारी जॉब में जो सिक्यूरिटी है, वह प्राइवेट जॉब में नहीं। रेलवे की बात ही अलग है। रेलवे से जुड़ कर वे काफी खुश हैं। एक सवाल के जवाब में श्रवण ने बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद आईआईटी में कैंपस के लिए कई कंपनियां आईं थीं लेकिन सभी नन कोर सेक्टर में जॉब दे रही थीं। उन्हें कोर सेक्टर में काम करना था। पहली नौकरी है। आरआरबी एनटीपीसी की भी परीक्षा दी है। भविष्य में डिपार्टमेंट प्रमोशन के लिए भी प्रयास करेंगे। फिलहाल वे पूरी निष्ठा से रेलवे की ओर से मिली जिम्मेवारी का वहन कर रहे हैं। श्रवण के बड़े भाई रंजीत कुमार पटना में पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते हैं